तगड़े बच्चे, मसालेदार सब्जी , बड़ा अंडा

यहाँ रेखांकित शब्द क्रमशः बच्चे, सब्जी और अंडे की विशेषता यानी गुण बता रहे हैं, इसलिए ऐसे विशेषणों को गुणवाचक विशेषण कहते हैं। इसमें व्यक्ति या वस्तु के अच्छे बुरे हर तरह के गुण आते हैं। तुम चार गुणवाचक विशेषण लिखो और उनसे वाक्य बनाओ।



शब्द



गुणवाचक विशेषण



नया



मैंने आज नया टॉप पहना है।



पुराना



कब तक इस पुराने घर में रहोगे?



सीधा



राम एक सीधा लड़का है|



होशियार



सीता होशियार छात्रा है|




1